• एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ के लिए परफेक्ट हैं तापसी पन्नू : कनिका ढिल्लों

    अभिनेत्री तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ में खूब एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म निर्माता-लेखिका कनिका ढिल्लों ने बताया कि तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है, वह एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ में खूब एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म निर्माता-लेखिका कनिका ढिल्लों ने बताया कि तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है, वह एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।

    कनिका ने एक्शन सीन्स को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तापसी की सराहना की। उन्होंने कहा, “टीम एक सीन की शूटिंग कर रही थी, जिसमें तापसी के किरदार को एक दीवार पर चढ़ना था।

    “बिना किसी बॉडी डबल या रिहर्सल के (हालांकि सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए गए थे) तापसी एक ही टेक में पैंथर की तरह दीवार पर चढ़ गईं! मैं उस दिन सेट पर थी और जैसे ही शॉट कट हुआ, पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा!”

    उन्होंने कहा, “यह देखना काफी प्रभावशाली था, तापसी में एक खास तरह की फुर्ती और चपलता है, जो उन्हें ‘गांधारी’ के लिए एकदम सही बनाती है। वह इस तरह के किरदार से सभी को आश्चर्यचकित करने जा रही हैं, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है।”

    कनिका ने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “इश्वाक के फिल्म से जुड़ने से फिल्म में प्रतिभा की एक नई लहर और कहानी में कई परतें जुड़ी हैं और मैं दर्शकों को देवाशीष मखीजा के अद्भुत निर्देशन में तैयार और तापसी-इश्वाक स्टारर जादू को दर्शकों के सामने रखने के लिए उत्साहित हूं।”

    ‘गांधारी’ एक रोमांचक कहानी का वादा करती है, जिसके बैकग्राउंड में मनोरंजन, रहस्य और हाई एक्शन हैं। दर्शक तापसी पन्नू को एक मिशन पर निकली ऐसी मां के किरदार में देखेंगे, जो मजबूत है।”

    कनिका ढिल्लों तापसी के साथ कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ शामिल हैं।

    कनिका ढिल्लों के बैनर कथा पिक्चर्स के बैनर तले ‘गांधारी’ का निर्माण हुआ है, जिसके निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं।

    तापसी की बात करें तो वह आखिरी बार मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी ‘खेल खेल में’ फिल्म में नजर आई थीं। साल 2016 की रिलीज इतालवी फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ पर बनी फिल्म में तापसी के साथ अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल अहम रोल में हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें